आखिर कब करेंगे सलमान खान शादी

सलमान खान की उम्र 57 साल की हो गई है, इस बीच वे जहां भी जाते हैं, उनसे बस यही सवाल किया जाता है कि आखिर वह शादी कब करने वाले हैं

शादी के सवाल पर सलमान खान ने कहा कि 'शादी को लेकर मेरे ऊपर इतना प्रेशर आ रहा है, अब तो मेरे माता-पिता भी मुझे कहने लगे हैं. मैं 57 साल का हो गया हूं, अब तो जो हो सिर्फ एक हो और आखिरी तक वही होना चाहिए

Salman Khan ने अपनी शादी पर किया बड़ा खुलासा , बोले पति नहीं पिता बनना चाहता हूँ

मुझे बच्चे काफी प्यारे लगते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे भी बच्चे हों

सलमान खान कहते हैं शादी में नहीं करना चाहता। क्योंकि मुझे सिर्फ बच्चे चाहिए

मेरा शादी करने का प्लान था, लेकिन तब सामने से मना हो गई, फिर कई बार सामने से हां हुई तो मैंने मना कर दी। अब उसी दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब दोनों तरफ से हां होगी

सलमान खान ने खुलासा किया उनके माता-पिता भी उन्हें शक की निगाहों से देखने लगे हैं, कि आखिर वह शादी करेंगे भी या नहीं

सलमान खान के इस खुलसे से लगता है वे जल्दी शादी करेंगे