क्या है कोहली और गंभीर की बातचीत के पीछे की वजह
यह सोमवार के मैच में हुआ जो की एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था
2013 के आईपीएल के बाद गंभीर और कोहली के बीच अच्छी पटती नहीं थी
बातचीत तब शुरू हुई जब गंभीर ने कोहली से पूछा 'क्या बोल रहा है बोल'
विराट ने जवाब दिया, 'मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप क्यों घुस रहे हैं'
गौतम ने जवाब दिया, "तूने अगर मेरे खिलाड़ी को बोला है, मतलाब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है।"
अलग होने से पहले गंभीर का अंतिम जवाब था, 'तो अब तू मुझे सिखाएगा'
दोनों खिलाड़ियों पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है