कम उमर में क्यों हो रहे हैं सफेद बाल
आज के दौर में बहुत ही छोटी उम्र में लोग सफेद बालों की समस्या का शिकार हो लगे हैं
कम उम्र में बाल सफेद होने के कई कारण है
मेलेनिनन एक पिंगमेंट है जो आंख, बाल और स्किन की रंग और चमक को बनाए रखता है
विटामिन बी-12 की कमी भी बालों के सफेद होने का कारण हो सकती है
विशेषज्ञों का कहना है कि इम्यून सिस्टम भी बालों के सफेद होने का कारण हो सकता है
करी पत्ता और उसका तेल भी सफेद बालों को बढ़ने से रोकता है
एलोवेरा जेल और घी से बालों में मसाज करें. इससे सफेद बाल काले होने लगेंगे
बालों को सफेद होने से रोकने के लिए हेल्दी डाइट जरूरी है
इसके अलावा भृगुराज तेल से भी मदद मिलेगी